हेलो फ्रेंड मैं हूं आशिक और मैं स्वागत करता हूं हमारी वेबसाइट News24ceo के अंदर आज हम बताने वाले हैं इनवर्टर के बारे में तो पहले जान लें कि इनवर्टर कितने प्रकार के होते हैं

 हां तो इनवर्टर कितने प्रकार के होते हैं इनवर्टर दो प्रकार के होते हैं पहला है (1) नॉर्मल इनवर्टर और दूसरा है (2) ups इनवर्टर

नॉर्मल इनवर्टर और यूपीएस इनवर्टर में क्या अंतर होता है नॉर्मल इनवर्टर में एक सिंपल इनवर्टर है जो जब बिजली कट जाए तो उसे ऑन होने में 5से 10 सेकंड लगता है अगर हम कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे हैं और बिजली कट जाए तो हमारा कंप्यूटर बंद हो जाता है अगर अचानक कंप्यूटर बंद हो जाए तो हमारा किया कराया काम बिगड़ जाता है और अब जान लेते हैं कि यूपीएस इनवर्टर में क्या फर्क होता है


यूपीएस इनवर्टर में क्या अंतर होता है यूपीएस इनवर्टर एक पावरफुल इनवर्टर है जिसका फायदा जब बिजली कट जाए तो यूपीएस इनवर्टर तुरंत ऑन हो जाता है जिससे हमारा कंप्यूटर बंद नहीं होता है जिससे हमारा काम रुकता नहीं और हम रेगुलर काम कर सकते हैं चलिए अब जान लेते हैं कि यूपीएस इनवर्टर में कितनी वैरायटी होती है और सबसे अच्छी वैरायटी कौन सी है

Ups इनवर्टर 3 वैरायटी के होते हैं जिसमें (1)sauare wave inverter (2)modified sine wave inverter (3) sine wave inverter


(1)sauare wave inverter मेरे कमेंट करूंगा कि आप यह इनवर्टर ना ले यह इनवर्टर क्या है कि बिजली जाने के बाद यह इनवर्टर लाइट कम ज्यादा कम ज्यादा देता है जिस से हमारा हमारे उपकरण जैसे टीवी एलईडी बल्ब कूलर खराब होने का खतरा रहता है


(2)modified sine wave inverter इस इनवर्टर को मॉडिफाई किया गया है यह इनवर्टर नॉर्मल है जिसका आप इस्तेमाल कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं लेकिन यह इनवर्टर सबसे बेस्ट नहीं है

(3) sine wave inverter और अब जान लेते हैं सबसे बेस्ट इनवर्टर के बारे में यह इनवर्टर सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा इन्वर्टर है इसमें यह फायदा है कि यह चार्जिंग होने में ज्यादा समय और ज्यादा बिजली खर्च नहीं करता और यह इनवर्टर बिजली जाने के बाद सर्विस भी काफी अच्छी प्रोवाइड करता है इस इनवर्टर से हमारे उपकरण खराब होने के चांस बिल्कुल कम हो जाते हैं तो हमारी राय यह है कि अगर आप इनवर्टर लगवाने की सोच रहे हैं तो यूपीएस इनवर्टर में एकमात्र यही कंपनी है जो सबसे अच्छी और सबसे बेस्ट कंपनी है
Thanks....